रक्षाबंधन पर बोरसी की बहनों को वोरा ने दिया तोहफा

भिलाई। बाह्य वार्ड बोरसी जिसमे लोग अपना आशियाना का निर्माण कर रहे हैं किंतु बिल्डर उन्हें सड़क नाली पेयजल की सुविधा नही दे रहे हैं जिससे वहां निवासरत लोग अपने जीवन की कमाई का अधिकाशं राशि रहने के लिए नए मकान बनाने के बाद भी मूलभूत सुविधा नही मिलने से परेशान है।  मंदिर रोड न्यू सुन्दर नगर बोरसी के लोगों ने विधायक से मिलकर सड़क निर्माण की मांग रखी  शहर विधायक  अरुण वोरा ने आयुक्त के साथ औचक दौरा किया आज सुंदर नगर की बहनों ने राखी के त्योहार में सड़क भूमि पूजन के लिये आमंत्रित किया।  जिसमें विधायक ने त्योहार में  बहनों को तोहफे के रूप में बहुत जल्द रोड बनाने की बात कही व आयुक्त लोकेश चंद्राकर से अतिशीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

भूमिपूजन के कार्यक्रम में वार्ड की पार्षद गायत्री साहू राजेश शर्मा अंकृति,नवदीप,ममता, निशा, रीना साहू ,नरिन्दर कौर ,अनुपमा,झरना ,ज्योति चौबे , अजय पाल , सुंदर लाल श्रीवास्तव, परमजीत सिंह, बलवंत सिंह, रोनाल्ड, जयंत नायडू, उपस्थित थे। इसके साथ ही विधायक वोरा कलेक्ट्रेट में बेरोजगारों के भत्ता हस्तांतरण कार्यक्रम में शामिल हुए जहां शहरीक्षेत्र के 1942 बेरोजगार युवाओं को भत्ते की पांचवी किश्त दी गई। वोरा ने कहा कि रक्षाबंधन के सुअवसर पर मुख्यमंत्री की पहल सराहनीय है। छत्तीसगढ़ में 129886 बेरोजगार लोग को 146 करोड़ 95 लाख कुल बेरोजगारी भत्ता की राशि अब तक आबंटित की गई है। दुर्ग शहर में ही अब तक युवाओं को 2 करोड़ 42 लाख 75 हजार रु आबंटित किए जा चुके हैं। कार्यक्रम में चन्द्रशेखर यादव नेहा साहू, ममता राजपूत निकिता सोनी गोविंद वैष्णव उपस्थित थे ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]