जिले के रहने वाले अजीत नाम के शख्स के साथ एक ऐसा वाकया हुआ, जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा। अजीत के बैंक खाते में अचानक इतनी बड़ी रकम दिखाई देने लगी, जितनी आज तक किसी भी इंसान के पास नहीं रही। 36 अंकों की यह राशि.
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के रहने वाले अजीत नाम के शख्स के साथ एक ऐसा वाकया हुआ, जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा। अजीत के बैंक खाते में अचानक इतनी बड़ी रकम दिखाई देने लगी, जितनी आज तक किसी भी इंसान के पास नहीं रही। 36 अंकों की यह राशि इतनी अधिक थी कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की संपत्ति भी उसके सामने छोटी लगने लगी। यह घटना तब घटी जब अजीत ने अपने खाते से सामान्य रूप से दो बार पैसे निकाले थे। पहली बार उन्होंने 1,800 रुपये और दूसरी बार 1,400 रुपये की निकासी की, लेकिन इसके बाद जब उन्होंने बैलेंस देखा, तो उसमें खरबों-खरब रुपये की राशि दर्ज थी। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
पत्नी देखने लगी लग्जरी जीवन के सपने
बता दें कि अजीत और उसके परिवार ने जैसे ही इतनी बड़ी रकम को दखी उनके होश उड़ गए। जहां उनकी पत्नी इस पैसे को देखकर खुश हो गईं और एक लग्जरी जीवन की कल्पनाएं करने लगीं, वहीं अजीत को शक हुआ कि कहीं यह किसी साइबर फ्रॉड या धोखाधड़ी का मामला तो नहीं है। उन्होंने फौरन बैंक को इसकी सूचना दी। बैंक अधिकारी भी इतनी बड़ी राशि देखकर परेशान हो गए और तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में यह बात सामने आई कि अजीत के खाते में जो भारी-भरकम रकम दिखाई दे रही थी, वह असल में एक तकनीकी गड़बड़ी के कारण थी। बैंक ने साफ किया कि यह पैसा वास्तव में अजीत के खाते में आया ही नहीं था।
जम्मू-कश्मीर की शाखा से जुड़ी है तकनीकी खराबी
बैंक अधिकारियों ने जब इस गड़बड़ी की गहराई से जांच की, तो पता चला कि यह तकनीकी समस्या जम्मू-कश्मीर स्थित बैंक की किसी शाखा से उत्पन्न हुई थी। हालांकि यह पता लग गया कि यह पैसा असली नहीं था, फिर भी बैंक समस्या का तात्कालिक समाधान नहीं कर सका। इसीलिए उन्होंने मामला साइबर क्राइम विभाग को सौंप दिया और साथ ही स्थानीय पुलिस को भी सूचित कर दिया गया।
जांच में जुटा है साइबर विभाग
सावधानी के तौर पर बैंक ने अजीत का खाता फ्रीज कर दिया है ताकि उसमें कोई अनधिकृत लेन-देन न हो सके। अब यह पूरा मामला साइबर क्राइम विभाग और पुलिस के पास है, और दोनों मिलकर इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखिर तकनीकी खराबी कहां और कैसे हुई। फिलहाल अजीत और उनका परिवार किसी भी तरह की कानूनी उलझन से बचने के लिए पूरी तरह सतर्क है।