अगर आप समय के साथ खुद में बदलाव करके पूरी मेहनत के साथ किसी भी काम को करते हैं, तो उसमें सफलता जरूर मिलती है. इन्हीं सब बातों को फॉलो करके लीना खंडेलवाल (Leena Khandelwal) ने नीट यूजी की परीक्षा में शानदार परफॉर्म करते हुए 23वीं रैंक हासिल की हैं. वह राज्य की इकलौती लड़की हैं, जिन्होंने देशभर की टॉप 30 लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं.
नीट में हासिल की 23वीं रैंक
नीट यूजी में 23वीं रैंक लाने वाली लीना खंडेलवाल मूल रूप से राजस्थान के जयपुर की रहने वाली हैं. वह अपने परिवार में डॉक्टर बनने वाली पहली सदस्य हैं. इसके साथ ही नीट परीक्षा में उन्होंने 720 में से 710 अंक हासिल किए, जो उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रमाण है.
तैयारी की ऐसी बनाई थी स्ट्रैटजी
लीना अपनी सफलता का श्रेय एक समान स्टडी मटेरियल और NCERT सिलेबस पर केंद्रित तैयारी को मानती हैं. उनका मानना है कि यदि छात्र लगातार एक ही स्रोत से तैयारी करते हैं, तो वे बेहतर परिणाम हासिल कर सकते हैं. वह बताती हैं कि अगर आप कई किताबों और संसाधनों से पढ़ाई करते हैं, तो भ्रम की स्थिति बन जाती है. लेकिन एक जैसी स्टडी मटेरियल सामग्री से रेगुलर प्रैक्टिस से सफलता संभव है.
ऑनलाइन क्लासेस से भी बनाई तालमेल
कोविड-19 महामारी के दौरान शिक्षा व्यवस्था में आए बदलाव को भी लीना ने सहज रूप से अपनाया. शुरुआत में ऑनलाइन कक्षाओं से थोड़ी परेशानी जरूर हुई, लेकिन जल्द ही उन्होंने खुद को उसी के अनुसार ढाल लिया. लीना पिछले दो वर्षों से एक प्राइवेट कोचिंग से पढ़ाई की थी. कोचिंग की स्टडी मटेरियल को सही तरीके इस्तेमाल करके सफलता हासिल की हैं.
AIIMS से कर रही हैं MBBS
नीट यूजी की परीक्षा में 720 में से 710 अंक हासिल करने वाली लीना खंडेलवाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (AIIMS Delhi) में दाखिला ली थी. एम्स दिल्ली के रिजल्ट नोटिफिकेशन अनुसार वह MBBS की पढ़ाई कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी वह MBBS के तीसरे साल में हैं.