Sawan Utsav 2023 : स्वर्णकार समाज महिला मण्डल बालकों ने सावन उत्सव धूमधाम से किया आयोजित, प्रीति स्वर्णकार बनी सावन क्वीन

कोरबा, 30 अगस्त । स्वर्णकार समाज महिला मण्डल बालकों ने सावन उत्सव धूमधाम से आयोजित किया । जिसमे प्रीति स्वर्णकार को सावन क्वीन का खिताब मिला है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्वर्णकार समाज, जिला कोरबा की अध्यक्षा किरण सोनी व जिला अध्यक्ष के.के.सोनी थे । मुख्य अतिथियों व एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन, शंखनाद, राम दरबार व राधा-कृष्ण जी की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गयी I


अध्यक्षा सरोजनी सोनी व सचिव शकुंतला स्वर्णकार ने मुख्य अतिथियों को पृष्पगुच्छ, श्री फल व बेज भेंटकर सम्मानित किया। अध्यक्षा ने मुख्य अतिथियों को अपने स्वागत उद्बोधन में सावन उत्सव की बधाई दी I वरिष्ठ महिलाओं के छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य सुआ नृत्य, व अन्य लोक गीत की बेहतरीन प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया I वही युवा महिला सदस्यों द्वारा गरबा व अन्य फ़िल्मी गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया I तत्पश्चात रैम्पवाक में सभी ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया।


चंद्रयान 3 की सफलता पर इसरो संसथान, भारत सरकार व माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को राष्ट्र गान की धुन पर तिरंगा फेहरा समानित किया गया I बच्चों को उनकी पसंदीदा चॉकलेट्स, मिठाइयाँ, पेन व उपहार बांटे गए I सभी उपस्थित महिलाओं को सावन उत्सव उपहार दिए गए I सावन क्वीन का खिताब प्रीति अमित स्वर्णकार को दिया गया I कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अध्यक्षा ने महिला स्वर्णकार समाज के प्रत्येक सदस्यों व मुख्य अतिथियों के प्रति आभार जताया I
अंततः रात्रि भोज की घोषणा करते हुए बालको मण्डल के अध्यक्ष श्री रामेश्वर स्वर्णकार ने सफल आयोजन हेतु महिला व युवा स्वर्णकार समाज दोनों का आभार प्रकट किया व भविष्य में ऐसे ही अनेकों मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित कर समाज में एकजुटता बढाने का संकल्प लिया I