लंबे समय से फरार स्थायी /गिरफ्तारी वारंट की तामीली हेतु जिला पुलिस द्वारा टीम गठित कर जिले में चलाया जा रहा है विशेष अभियान

अभियान दौरान आज दिनाक को कुल 21 वारंटीयों की धरपकड़ में पुलिस टीम को मिली सफलता

नियत पेशी दिनांक पर उपस्थित नही होने से माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था वारंट

सभी वारंटीयों को गिरफ्तार कर किया गया संबंधित न्यायालयों में पेश

जांजगीर चाम्पा,29 अगस्त I जिला पुलिस द्वारा फरार स्थायी / गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चालाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 29.08.2023 को 06 स्थायी वारन्ट एवं 15 गिरफ्तारी वारंटीयों को गिरफ्तार कर वारंट तामीली कर संबंधित माननीय न्यायालय पेश किया गया है, वारंटियों का नाम 01. ज्योतिष केंवट उम्र 28 साल निवासी कुटरा 02. विनोद केंवट उम्र 24 साल पकरिया 03. विश्वनाथ कैवर्त उम्र 28 साल साकिन नरियरा 04. ओमकार कंवर उम्र 22 साल निवासी कटघरी 05. गणेश केंवट उम्र 50 साल साकिन पकरिया 06. रामअवतार पटेल उम्र 31 साल निवासी सोनादुला 07. बसंत पाटले उम्र 40 साल निवासी सोनादुला 08. सोनाऊ राम पटेल उम्र 40 साल निवासी सोनादुला 09 गुना राम निवासी सोनादुला 10. रामचरण गोड़ उम्र 35 साल निवासी कोटमी सोनार 11. भरत पटेल उम्र 27 साल निवासी सोनादुला 12. मलखान सुर्यवंशी उम्र 31 साल निवासी खोखरा 13. बेदराम सूर्यवंशी उम्र 54 साल निवास खोखरा 14. अकांक्षा सूर्यवंशी उम्र 19 साल निवासी खोखरा 15. राकेश सूर्यवंशी उम्र 28 साल निवासी खोखरा 16. प्रदीप लाठिया उम्र 35 साल साकिन सुकली 17. सरिता बाई देवार उम्र 35 साल निवासी शांति नगर जांजगीर 18. सुरेश सूर्यवंशी उम्र 22 साल निवासी पूटपुरा 19. रंजीता धीवर उम्र 26 साल निवासी धुरकोट 20. संजय सूर्यवंशी उम्र 30 साल निवासी खोखरा 21. शिव कुमार सारथी उम्र 26 साल निवासी खोखरा जिला पुलिस द्वारा माननीय न्यायालयो से प्राप्त वार्ंटो की तामिली हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]