CG News :जागरूकता कार्यक्रम से मतदाताओं की किया जागरूक

अम्बिकापुर,28 अगस्त  कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी ने बताया है कि स्वीप के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को होलीक्रॉस कॉलेज ऑफ नर्सिंग कॉलेज में  मानव श्रृंखला बनाई गई तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कर सभी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय अम्बिकापुर में मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान का संदेश दिया।

भारत स्काउट्स गाइड्स अध्यक्ष के मार्गदर्शन में गर्ल्स स्कूल अम्बिकापुर की सीनियर गाईड्स, रेड क्रॉस एवं एन.एस.एस.के द्वारा स्वीप सरगुजा के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता रैली निकाला गया। मतदान के प्रति जानकारी देते हुए ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण होने वाली है, अथवा हो चुकी है, और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, उनका वोटर हेल्प लाईन एप के माध्यम से फार्म 06 भरवाया गया। इसके साथ ही शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु विकास खण्ड सीतापुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेटला में स्वीप गतिविधि करते हुए मतदाता जागरुकता के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण कर शत्-प्रतिशत मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]