भिलाई, 28 अगस्त। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज रोमन पार्क में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय संकल्प सिविल में शामिल होने पहुंचे। बैज के अध्यक्ष बन कर दुर्ग पहली बार आने पर छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या बल के साथ आयोजन स्थल से पहले अध्यक्ष का जोरदार स्वागत कर संकल्प शिविर कार्यक्रम में करीब 300 से अधिक संख्या में दुर्ग एनएसयुआई के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर आगामी विधानसभा चुनाव हेतु प्रशिक्षण देने पहुंचे सभी वक्ताओं से बूथ मैनेजमेंट और भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं की जानकारी संबंधित जानकारी प्राप्त किए।
इसके साथ ही सोनू साहू ने बताया कि दीपक बैज जो को खुद एनएसयूआई के छात्र राजनीति से अपनी राजनीति की शुरुआत कर आज वे विधायक सांसद से लेकर छ:ग प्रदेश कांग्रेस के कमेटी के नेतृत्व कर रहे हैं निश्चित ही अध्यक्ष से मिलकर उनकी बातों सुनकर युवा साथियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
भविष्य में पार्टी जो भी जिम्मेदारी साथियों देगी उसे पूरा ईमानदारी के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में हर एक एनएसयूआई के कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा से अब की 75 पार सीट जीतने के लिए पूरी मजबूती के साथ बूथ ब्लॉक सेक्टर में जाकर कार्य करेगी और पुन: छ:ग में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान देगी।
वहीं मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा एवं राजेश तिवारी ने संकल्प शिविर में आए हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूरी जोश ऊर्जा के साथ संकल्प शिविर में कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
[metaslider id="347522"]