राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि ये होंगे एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया के हेड कोच …

एशियन गेम्स के लिए राहुल द्रविड़ की जगह भारत के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में NCA के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच होंगे। वहीं, उसी प्रतियोगिता के लिए पूर्व ऑलराउंडर हृषिकेश कानितकर महिला टीम के अंतरिम मुख्य कोच होंगे।

2 टेस्ट और 34 वनडे खेलने वाली कानितकर फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम की प्रभारी थीं। कानितकर के अलावा, राजीब दत्ता (गेंदबाजी कोच) और सुभादीप घोष (फील्डिंग कोच) महिला टीम के सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्य होंगे।

एशियाई खेल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझू में आयोजित किए जाएंगे। भारतीय पुरुष टीम का नेतृत्व रुतुराज गायकवाड़ करेंगे, वहीं महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी।