रायपुर,27 अगस्त । अगस्त का महीना अंत की ओर है लेकिन छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से बारिश की जगह तेज धूप ने लोगों की हालत खराब कर दी है। प्रदेश में रुक-रूक कर कभी हल्की बारिश हो रही है और इसके बाद लंबे समय तक सिर्फ गर्मी झेलनी पड़ रही है। शनिवार को राजधानी रायपुर में दिनभर तेज धूप रही और उमस ने लोगों को परेशान किया, यही हाल दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई जिलों का रहा। जबकि बस्तर के कई जिलों में दिनभर रिमझिम बारिश होती रही।
बस्तर के बीजापुर, दंतेवाड़ा, गरियाबंद, कोंडागांव, नारायणपुर और सुकमा में बारिश हुई है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में आज भी लोगों को उमस परेशान करेगी हालांकि कुछ जगहों पर बौछारें पड़ सकती हैं। बता दें राजधानी रायपुर में पिछले हफ्ते कुछ दिनों तक अच्छी बारिश हुई थी लेकिन उसके बाद सिर्फ गर्मी पड़ी है। हालांकि बारिश जैसा मौसम बना लेकिन बारिश नहीं हुई।
[metaslider id="347522"]