CG News :धमतरी में 260 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई

धमतरी,26 अगस्त  पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के दिशा निर्देश पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में यातायात व जिला के थाना / चौकी द्वारा यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने मोटरयान अधिनियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक का इस्तगाशा तैयार कर न्यायालय पेश की जा रही है, ताकि वाहन चालकों में यातायात नियम का पालन करने की आदत में शुमार हो।

उक्त कार्यवाही करने से जिले में घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं के प्रकरणों में कमी आने के साथ ही वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करेंगे, जिससे शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में सुधार आयेगी मोटरयान अधिनियम के तहत मौके पर कागजात पेश नहीं करना, बिना लायसेंस के वाहन चालन करना, मौके में लायसेंस पेश न करना, बिना नंबर प्लेट के वाहन चालन करना, बिना हेलमेट के वाहन चलाना, यातायात नियमों का उल्लंघन करना खतरनाक तरीके से वाहन चालन करना, आम रोड पर वाहन खड़े करते पाया जाना आदि ऐसे वाहन चालकों का यातायात व जिला के थाना चौकी द्वारा 01 अगस्त से 24 अगस्त तक कुल 260 वाहन चालकों का इस्तगाशा तैयार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है, जिसमें न्यायालय द्वारा 64100रू अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]