PM नरेंद्र मोदी का ग्रीस में हुआ सम्मान

दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर ग्रीस की राजधानी एथेंस पहुंचे। 40 साल में यह पहला ऐसा मौका है जब एक भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस के दौरे पर गए हैं। पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेकर सीधे एथेंस पहुंचे। एथेंस एयरपोर्ट पर ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापैट्रिटिस ने पीएम मोदी को रिसीव किया। साथ ही पीएम मोदी का राजकीय तरीके से स्वागत भी हुआ। इतना ही नहीं, पीएम मोदी को आज ग्रीस के द्वितीय सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भी नवाज़ा गया।

पीएम मोदी को द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से गया नवाज़ा
पीएम मोदी को आज ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना साकेलारोपोउलोउ  ने ग्रीस के द्वितीय सर्वोच्च नागरिक सम्मान द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से नवाज़ा।

पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद
द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से नवाज़े जाने पर पीएम मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति, सरकार और देशवासियों को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने इस सम्मान को 140 करोड़ भारतीयों की ओर से स्वीकार किया और इसे ग्रीस के लोगों की तरफ से भारत के लिए सम्मान बताया।

दोनों देशों के संबंधों में मज़बूती पर की चर्चा
पीएम मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति साकेलारोपोउलोउ से दोनों देशों के संबंधों में मज़बूती के साथ ही विकास के कार्यों पर भी चर्चा की। साथ ही साकेलारोपोउलोउ ने चंद्रयान-3 की सफलता के लिए भारत को बधाई भी दी।

ग्रीस के पीएम से कई अहम विषयों पर चर्चा के साथ प्रेस मीटिंग को भी किया संबोधित

पीएम मोदी ने ग्रीस के पीएम किरियाकोस मित्सोताकिस के साथ प्रेस मीटिंग को भी संबोधित किया और कई विषयों पर बात की। साथ ही पीएम मोदी ने मित्सोताकिस के साथ भारत और ग्रीस के संबंधों में मज़बूती लाने, स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को बढ़ाने, डिफेंस, सिक्योरिटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्रीकल्चर, स्किल्स, व्यापार को बढ़ाने, माइग्रेशन एंड मोबिलिटी पार्टनरशिप और शैक्षणिक संस्थानों को लेकर दोनों देशों के संबंधों में मज़बूती लाने की दिशा में कार्य करने जैसे विषयों पर चर्चा की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]