Vedant Samachar

वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी से CMD SECL हरीश दुहन ने की सौजन्य भेंट

Vedant samachar
1 Min Read

बिलासपुर, 21 मई (वेदांत समाचार)। आज दिनांक 21 मई 2025 को राजधानी रायपुर में वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ओपी चौधरी जी से एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान एसईसीएल निदेशक (एचआर) श्री बिरंची दास भी उपस्थित रहे।

मुलाकात के दौरान सीएमडी श्री दुहन ने माननीय मंत्री महोदय को राष्ट्र की ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने एवं अंचल के विकास में एसईसीएल द्वारा दिए जा रहे योगदान के बारे में जानकारी दी।

Share This Article