रायपुर, 24 अगस्त । विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ओम यादव पिता अजय कुमार यादव उम्र 36 साल निवासी एफ- 01 – ब्लाक- ए जज कालोनी सिविल लाईन थाना सिविल लाईन जिला रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.06.2023 को रात करीब 09:00 बजे यह बीटीआई ग्राउण्ड शंकर नगर के सामने लगे ठेले के पास नास्ता करने रुका था इनके पास इनका मोबाईल वीवो कम्पनी का वी 17 प्रो माडल का जिसका रंग सफेद है तथा जिसका IMEI No. (1) 863264044056073 (2) 863264044056065 है जिसमें जीयो का सिम नंबर 90980-27776 एवं बीएसएनएल का सिम नंबर 98279-49261 लगा हुआ है मोबाईल के पीछे आरेंज रंग का कवर लगा है जिसकी कीमत 27000/- रूपये है था जिसे यह जेब में रखा था तथा वहां से बात भी किया था नास्ता करने के बाद करीब 10:00 बजे देखा तो इनका मोबाईल जेब मे नही था बीटीआई ग्राउण्ड रायपुर में मीना बाजार लगा है जिससे वहां काफी भीड थी इसका फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इनका मोबाईल चोरी कर लिया गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना दौरान उक्त चोरी गये मोबाईल का आईएमईआई नंबर का एसडीआर / सीडीआर सायबर सेल रायपुर से प्राप्त कर उक्त मोबाईल आईएमईआई नंबर पर सिम नंबर 80101-47689 का चालू होना पाया गया जिसका टॉवर लोकेशन प्राप्त करने पर पंकज सूर्यवंशी पिता गुरुदेव सूर्यवंशी उम्र 24 साल सा०- ब्रम्हपुरी बोण्डेगांव थाना ब्रम्हपुरी जिला- चंद्रपुर महाराष्ट्र के प्राप्त हुआ जिसकी पतासाजी विवेचना हेतु हमराह स्टाफ ब्रम्हपुरी बोण्डेगांव थाना- ब्रम्हपुरी जिला- चंद्रपुर महाराष्ट्र जाकर पंकज सूर्यवंशी को पकड़कर पूछताछ करने पर अपने नाम के सिम को दोस्त पुरुषोत्तम तुपट पिता स्व० आशाराम तुपट उम्र 25 साल सा०- बोपडेगांव ब्रम्हपुरी थाना ब्रम्हपुरी जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र को चलाने हेतू देना कहने पर पुरुषोत्तम तुपट को तलब कर पूछताछ करने पर अपने जुर्म स्वीकार किया जिसे पकड़कर थाना खम्हारडीह रायपुर साथ लेकर वापस आये तथा आरोपी से पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी गये मोबाईल वीवो वी-17 जिसमे सिम नंबर 80101-47689 लगा है पेश करने पर समक्ष गवाहान के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर प्रकरण में 27000/ रुपये वाजाप्ता सुमार किया गया है आरोपी के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आज दिनांक 24.08.2023 को 12:00 बजे गिरफतार कर गिरफतारी की सूचना परिजन को दिया जाकर आरोपी का ज्यूडिशियल रिमाण्ड तैयार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
[metaslider id="347522"]