जिला संरक्षक ओमप्रकाश बघेल द्वारा डीईओ से मिलकर स्कूल सफाई कर्मचारियों की समस्या निदान पर की पहल
कोरबा, 24 अगस्त । छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तक चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की अपर्याप्त संख्या को देखते हुए अल्प वेतन में स्कूल सफाई कर्मचारियों की अंशकालिन नियुक्ति शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से की गई है। शासन द्वारा अंशकालीन सफाई कर्मचारियों को प्रत्येक शाला दिवस में 2 घंटे सीमित सेवा करने आदेश जारी किया गया है,मात्र 2855 /-रुपया प्रत्येक माह इन कर्मचारियों को बजट प्रावधान के माध्यम से मानदेय भुगतान किया जाता है। पिछले दिनों कोरबा जिले के विभिन्न खंडो में कार्यरत स्कूल सफाई कर्मचारियों द्वारा अल्प वेतन भोगी होने एवं वित्तीय संघर्ष से जूझते हुए असुविधा का अवगत कराते हुए सभी डीईओ एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से किसी भी पारंपरिक उत्सव एवं पर्व को उत्साह के साथ मनाया जा सके इस हेतु रक्षाबंधन पर्व के पूर्व मानदेय भुगतान हेतु ज्ञापन सौपा गया है साथ ही जिला संरक्षक ओमप्रकाश बघेल को भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया है।
ओमप्रकाश बघेल कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा स्कूल सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को संज्ञान में लेकर अविलंब डीईओ कोरबा जी पी भारतद्वाज से मिलकर उक्त कर्मचारी की समस्याओं का समाधान हेतु पहल की साथ ही रक्षाबंधन के पूर्व मानदेय भुगतान सुनिश्चित करने सभी डीईओ एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करने आग्रह किया गया,जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा द्वारा सफाई कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं के समाधान एवं रक्षाबंधन पूर्व मानदेय भुगतान कराने आश्वत किया गया। साथ ही शिक्षकों की भांति स्कूल सफाई कर्मचारियों की मानदेय प्रत्येक माह भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी आश्वाशन दिया गया।
कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष छ ग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ एवं संरक्षक स्कूल सफाई कर्मचारी संघ जिला कोरबा ओमप्रकाश बघेल द्वारा जिले में कार्यरत स्कूल सफाई कर्मचारियों को अपने दायित्वों के प्रति पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की अपील गई है।
[metaslider id="347522"]