विस चुनाव में भाजपा की होने वाली हार घबराई, इसलिए ईडी की छापेमारी : कांग्रेस

रायपुर, 23 अगस्त। कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुछ करीबियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि कई सर्वेक्षण में अनुमान जताया गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार होने वाली है।

पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल नेटवर्किंग मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”छत्तीसगढ़ में आज की जा रही ईडी की छापेमारी, हार से घबराई हुई भाजपा करवा रही है। इसकी वजह है… पिछले कुछ दिनों में कई सर्वेक्षण में भाजपा की भारी हार दिखाई जा रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की सरकार के पीछे छत्तीसगढ़ की जनता की ताक़त है। हमें डराया नहीं जा सकता।’’

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय के दल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और मुख्यमंत्री के ओएसडी तथा कारोबारी के यहां छापे की कार्रवाई की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री बघेल ने इसे अपने जन्मदिन का तोहफा करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]