रीपा : आयुर्वेदिक टी बैग निर्माण से 1 लाख 28 हजार का समूह को हुआ शुद्ध लाभ

जशपुरनगर,22 अगस्त  छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना रीपा के तहत जिले के महिला स्व सहायता समूहों को आजीविका का साधन मिला रहा है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भरता बन रही है, उन्नति की ओर कदम बढ़ा रहे है।

इसी कड़ी में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) अंतर्गत ग्राम बालाछापर में आयुर्वेदिक टी बैग निर्माण की स्थापना की गई हैं। जिसके संचालन का कार्य जय जंगल कृषक उत्पादक संघटन के बिहान से जुड़े स्व सहायता समूह की महिलाओं की ओर से किया जा रहा है।

समूह की अध्यक्ष ने बताया की हमारे द्वारा कार्य 1 मई 2023 से प्रारंभ किया गया है, जिसमे अब तक लगभग 3 लाख 35 हजार का विक्रय हो चुकी है, जिसमें से समूह की ओर से 1 लाख 28 हजार का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है। उत्पाद वस्तुओं को स्थानीय स्तर पर विक्रय किया जा रहा हैं। वर्तमान में शासकीय स्तर पर व शहरी स्तर के लिए भी ऑर्डर मिल रहे है।