नववधुओं को आगामी निर्वाचन में मतदान करने किया गया प्रोत्साहित

सुकमा,22 अगस्त । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस. एस के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की ओर से आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न ग्रामों में नव विवाहिताओं को आगामी निर्वाचन में मतदान के लिए प्रोत्साहित करने सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

स्वीप कार्यक्रम के ग्रामों में नव विवाहिताओं का मेंहदी लगाकर सम्मान किया गया। जिसके बाद परिवार के साथ, लोकतंत्र की पहचान, स्वागत नववधु का, करेंगी मतदान स्लोगन के साथ उन्हें आगामी निर्वाचन में मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही ईवीएम मशीन के प्रदर्शन का अवलोकन भी कराया गया। ऐसे नव विवाहिताएं जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं है, उन्हें फॉर्म 06 भी भराया गया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।इसके अलावा जिले में मोबाईल डेमोंस्टट्रेशन वैन के माध्यम से भी निरंतर लोगों को ईवीएम व वीवीपैट कार्यप्रणाली के लिए जागरूक किया जा रहा है।