कलेक्टर ने 80 प्लस व दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए के दिए निर्देश

सूरजपुर,20 अगस्त । आज जिला निर्वाचन अधिकारी सूरजपुर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला पदाधिकारी व प्रतिनिधियों की बैठक ली गयी। जिसमें इण्डियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला अध्यक्ष व प्रतिनिधि उपस्थित हुये। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप लीना कोसम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) रामानुजनगर नंदजी पाण्डेय व जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में चुनाव प्रचार के उपयोग से आने वाली सामग्रियों का हमारी जिले में उसके दर का निर्धारण के संबंध में सभी पदाधिकारियों से चर्चा की। जिला पदाधिकारी व प्रतिनिधियों द्वारा यह जानकारी दी गई कि अतिशीघ्र पार्टी की ओर से दर सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दी जायेगी। इसके बाद मान्यता प्राप्त राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के आगामी बैठक में उसे अंतिम रूप दिया जाएगा। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली द्वितीय विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के पहले आयोग के निर्देषानुसार हमारे जिले में फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली का द्वितीय चरण विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 का कार्य  02 जून 2023 से चल रहा है, जो  31 अगस्त 2023 तक चलेगा। इस अभियान में अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के स्थिति में दावा और आपत्ति के फार्म लिए जा रहे है। प्रत्येक मतदाता केंद्र पर बीएलओ अविहित अधिकारी बैठ रहे हैं और नागरिकों से दावा आपत्ति के फार्म प्राप्त कर रहे हैं। सभी पार्टी प्रतिनिधियों को फार्म 06, फार्म-07, फार्म-08, फार्म-6 बी के बारे में जानकारी दी गई व उन्हें ऑनलाइन पद्धति से आवेदन करने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप्प वोटर सर्विस पोर्टल के बारे में विस्तार से बताया गया। 

राजनैतिक पार्टी के जिला प्रतिनिधियों ने यह कहा कि इस वर्ष एसएसआर-2023 में अच्छा कार्य हो रहा है। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि एसईसीएल क्षेत्र में ऐसे लोग जो स्थाई रूप से अन्यत्र स्थानांतरित या पलायन हो चुके हैं। उनके नाम विलोपन के लिए फार्म-7 भरवाये जा रहे है, जो अत्यंत सराहनीय कार्य है। पार्टी प्रतिनिधियों द्वारा ने जिला प्रशासन की ओर से किये गए प्रयास की सराहना की गई। पार्टी प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि प्राप्त दावा आपत्ति की साप्ताहिक सूची उन्हे प्राप्त हो रही है। बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति जिला कलेक्टर द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को एसएसआर 2023 के लिए बीएलए नियुक्त करने का आग्रह किया गया।

इण्डियन नेशनल कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों द्वारा बीएलए की सूची दी गई। कलेक्टर ने पार्टी प्रतिनिधियों को बीएलए नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रपत्र बीएलए आईडी -2 में नियुक्त करने के लिए निर्देशित किया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) द्वारा अतिशीघ्र बीएलए की सूची देने की बात कही गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पार्टी प्रतिनिधियों से 80 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग मतदाता के लिए मतदान केंद्र में सुविधा प्रदान करने के संबंध में भी चर्चा की गयी। इसके साथ ही सभी को ऑनलाइन एप्प, वोटर हेल्पलाइन एप्प, वोटर सर्विस पोर्टल की जानकारी भी दी गयी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]