छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 4 और ट्रेनें रद्द, 2 जाएंगी दूसरे रास्ते से; 19 से 23 तक किया जाएगा संबलपुर-अंगुल सेक्शन में दोहरीकरण कार्य

रायपुर।  रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के संबलपुर-अंगुल सेक्शन में रेलवे दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा.

यह कार्य दिनांक 19 से 23 अगस्त, 2023 (05 दिन) तक किया जायेगा. इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी.

रद्द होने वाली गाड़ियां

1) 18 से 23 अगस्त, 2023 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08264 बिलासपुर- टिटलागढ़ पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी .

2) 18 से 23 अगस्त, 2023 तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08277 टिटलागढ़-रायपुर  पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी .

3) 19 से 24 अगस्त, 2023 तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर  पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी .

4) 19 से 24 अगस्त, 2023 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08278 रायपुर- टिटलागढ़ पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी .

परिवर्तित मार्ग चलाने वाली गाड़ियां

1) 19 अगस्त, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सरला रोड- संबलपुर सिटी  होकर चलेगी . 

2) 19 अगस्त, 2023 को जोधपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संबलपुर सिटी- सरला रोड होकर चलेगी .