KORBA:BEO समेत छह कर्मचारीसस्पेंड, कोरबा में भ्रष्टाचारपर बड़ी कार्रवाई, देखिए स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश

रायपुर। आर्थिक गड़बड़ी के केस में बड़ी कार्रवाई करते
हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने आज बीईओ समेत आधा
दर्जन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया।

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई हुई है. स्कूल शिक्षा विभाग ने आर्थिक गड़बड़ी मामले में कार्रवाई करते हुए बीईओ समेत 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. तीन सदस्यीय जांच समिति के जांच प्रतिवेदन के बाद यह कार्रवाई की गई है. बीईओ ने सहायक शिक्षक संतोष मानिकपुरी को साढ़े पांच साल तक गायब रहने के बाद ज्वाइन करवा लिया। इस मामले में उच्च अधिकारियोें से अनुमति तक नहीं ली गयी। वहीं सहायक शिक्षक विष्णु कुमार भी 9 महीने तक स्कूल से गायब रहे, जिन्हें बिना उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाये बीईओ ने मनमाने तरीके से ज्वाईन करा लिया। यही नहीं एक भृत्य बहादुर राम को 72 महीने का अवकाश स्वीकृत कर दिया गया और उसका वेतन निकाला गया। उसी तरह एक अन्य भृत्य बिसुराम भी मार्च 2021 से अप्रैल 2022 तक अनुपस्थित था, लेकिन उसका वेतन आहरण किया गया। यही नहीं इसी तरह से 12 अलग-अलग आरोपों की जांच के दौरान पुष्टि हुई थी।

देखिए आदेश…