एम.जी.एम.विद्यालय बालको ने मनाया शपथ ग्रहण समारोह

कोरबा,18 अगस्त।एम.जी.एम विद्यालय बालको में बच्चों की प्रतिभा को निखारने तथा सर्वांगीण विकास हेतु उनके रुचि अनुसार छात्र संघ का चुनाव कराया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नव निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह कराया गया जिसमें हेड ब्याय, अभिनव मेजरवार व हेड गर्ल महिमा उपाध्याय चुने गए ।

सी सी ए इंचार्ज निश्चय राठौर, मानसी वांटू, स्पोर्ट्स इंचार्ज विवेक सोनकर ,साक्षी, असिस्टेंट हेड ब्याय एंड गर्ल ज्ञान प्रकाश, इशिता यादव असिस्टेंट सीसी इंचार्ज मनीष बंजारे, कृतिका वैष्णव असिस्टेंट स्पोर्ट्स इंचार्ज अनीश टोप्पो व रम्भा शुक्ला निर्वाचित हुए। इसी क्रम में सभी हाउस के केप्टन का भी चुनाव संपन्न हुआ।

सभी चयनित विद्यार्थियों को फॉदर जेफिन वर्गीस एवं प्राचार्य पाल पी थॉमस द्वारा बैच लगाकर सम्मानित किया गया । निर्वाचित छात्रों को पद की गोपनीयता एवं कर्तव्यों के निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने हेतु शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात फॉदर जेफिन वर्गीस ने अपने उद्बोधन में बच्चों को बधाई देते हुए उनके कर्तव्यों को जिम्मेदारीपूर्ण निर्वहन की बात कही ,उन्होंने कहा प्रत्येक बच्चों में प्रतिभा होती है और विद्यालय ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म है।

जहां अपनी इस प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है। नेतृत्व क्षमता का विकास होता है, जो उनके भविष्य के लिए उन्नति के रास्ते खोल देता है। प्राचार्य फादर पॉल पी थॉमस ने भी अपने उद्बोधन में बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने व अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निभाने की बात कही।

जिससे विद्यालय संचालन में सहयोग प्राप्त हो सके वह अनुशासन बना रहे। इस अवसर पर अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और सभी बच्चे शिक्षक शिक्षिकाएं विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका नीलम राठौर द्वारा किया गया।