सड़क पर कार सवार से मारपीट कर उत्पात मचाने वाले 4 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर…

रायगढ़, 17 अगस्त। 01 अगस्त 2023 को रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग पर कार चालक द्वारा पीछे से आ रही कार को साइड नहीं देने की बात को लेकर 4 व्यक्तियों द्वारा मुख्य सड़क पर कार चालक के साथ झगड़ा, मारपीट किये थे । कोतवाली पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर कोतवाली पुलिस ने लूट का प्रयास सहित सुसंगत धाराओं पर कार्यवाही करते हुये चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

घटना को लेकर 01 अगस्त को ग्राम टायंग थाना कोतरारोड़ निवासी डॉ0 हिमांशु दुबे ( उम्र 31 वर्ष) द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ग्राम तराईमाल में कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा दवाखाना में बीमा चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ है । दिनांक 01/08/2023 के शाम तराईमाल से घर लौटते वक्त सायं करीब 04 :00 बजे के लगभग मेन रोड़ पर नारंगी रंग की टाटा टीआगो पीछे से हार्न बजाते हूये ओव्हर टेक करने का प्रयास की और कार के बगल में आकर कार में सवार लड़के गाली गलौच, धमकाने लगे आगे जाकर केलो डेम के पास कार के सामने अपनी कार अडाकर रोक लिये, कार से उतरे 4 व्यक्ति गाली गलौच मारपीट करते हुये कार से मोबाइल छिनने की कोशिश किये , कार में डॉ0 हिमांशु दुबे के साथ उनका साथी दिलीप कुमार भी मौजूद था ।

घटना समय मौजूद लोगों से एक आरोपी के सज्जाद मलिक निवासी मधुबनपारा के होने की जानकारी मिली, रिपोर्टकर्ता ने आरोपियों को देखकर पहचान लेना बताये । विवेचना दौरान कोतवाली पुलिस ने आज आरोपी सज्जाद मलिक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने साथी संजय यादव, उमेश वैष्णव और मोहम्मद अली के साथ मिलकर घटना कारित करना बताया जिसके बाद कोतवाली टीआई शनिप रात्रे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक दिलीप बेहरा व हमराह स्टाफ द्वारा आज चारों आरोपी – (1) सज्जाद मलिक पिता कुतुबुद्दीन मलिक 29 साल मधुबनपारा रायगढ़ थाना कोतवाली (2) संजय यादव पिता महेश यादव उम्र 40 साल पूछापारा रायगढ़ (3) उमेश वैष्णव पिता स्वर्गीय महावीर वैष्णव उम्र 31 साल इंदिरानगर थाना कोतवाली रायगढ़ (4) मोहम्मद अली उर्फ मोनू पिता असगर अली उम्र 29 साल निवासी भोजपुर थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है ।