CG Crime :पुलिस को मिली बडी सफलता, शराब परिवहन करते आरोपी को किया गिरफ्तार….



➡ आरोपी के कब्जे से 17 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा, एक पेटी मे 40 पौवा देशी दारू संत्रा महाराष्ट्र निर्मित
शराब एवं 02 चारपहिया वाहन


➡ जप्त दीगर राज्यों की शराब की कीमत 96300 रूपये

राजनांदगांव,17 अगस्त I वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के निर्देश, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा के दिशा निर्देश मे चलाये जा रहे अवैध शराब परिवहन करने वाले के विरूद्ध धड पकड विशेष अभियान मे थाना गैंदाटोला निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव नेतृत्व मे थाना स्टाफ एवं सायबर टीम के सहयोग से दिनांक 15-16/08/2023 को दीगर राज्यो से शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकडा गया। आरोपी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड मे भेजा गया।


घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15/08/23 को 15 अगस्त पर्व को दृष्टिकोण रखते हुये कानून व्यवस्था शांति बनाये रखने हेतु ग्राम भ्रमण पर रवाना हुआ था दौरान भ्रमण के आरोपी बसंत कुमार साहू पिता डारेलाल साहू के द्वारा वाहन क्रमांक CG-04-HC-7624 मारूति सुजुकी रिट जेड 40 पौवा देशी दारू संत्रा महाराष्ट्र निर्मित जुमला 7.200 बल्क लीटर कीमती 2800/- रूपये को परिवहन करते मिला, जो पुलिस पार्टी का देखकर वाहन छोडकर फरार हो गया। आरोपी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।


इसी प्रकार आरोपी करण साहू ऊर्फ टोमेन्द्र साहू पिता बिसेलाल साहू उम्र 24 साल निवासी ग्राम जोशीलमती के द्वारा अपने वाहन क्रमांक CG-04-KW-5000 महिन्द्र एक्स यूवी मे 17 पेटी शराब गोवा मध्यप्रदेश निर्मित 153.000 बल्क लीटर कीमती 93500 रूपये को परिवहन करते पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया।


उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश ध्र्व, सहायक उप निरीक्षक एस0 एल0 कंवर, प्र0 आर0 811 बिसेलाल साहू, 413 केदारनाथ चंद्रवंशी, 708 एतन लाल साहू, 819 टीकराम पटेल, 414 बलराम सिंह, आरक्षक 1293 कमलेश सहारे, 1520 हिरम चंद्रवंशी 735 दुर्योधन कोलियारे 489 दुर्गेश साहू, 1545 श्रवण पैकरा एवं सायबर सेल मनीष वर्मा, अमीत सोनी, दुर्गेश भुआर्य की सराहनीय भूमिका रही|