औंधी में आयोजित समाधान शिविर में 1864 आवेदकों को मिला अपनी समस्याओं और मांगों से निजात पाने का मौका
मोहला,21 मई 2025(वेदांत समाचार) । विकासखंड मानपुर के ग्राम पंचायत औंधी में आज समाधान शिविर आयोजित किया गया। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के द्वारा सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते हुए लाभान्वित किया गया। औंधी में आयोजित समाधान शिविर 1864 के हितग्राहियों के लिए खुशियां लेकर आया। सुशासन तिहार के अंतर्गत समस्या और मांगों से संबंधित आवेदन प्रेषित किया गया था। आवेदकों की मंशानुसार समस्याओं और मांगों का निदान करते हुए लाभान्वित किया गया। औंधी में आयोजित समाधान शिविर में आज 1864 आवेदनों का निराकरण करते हुए ग्रामीण जनों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाया गया। शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कलस्टर के विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए ग्रामीण जनों को उत्साह जनक माहौल में अपनी समस्याओं से निदान पाने का सुनहरा अवसर साबित हुआ।
सांसद संतोष पाण्डेय ने शिविर में शिरकत करते हुए नागरिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और सेवाओं का लाभ लेने प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी को आकांक्षी जिला घोषित कर विकास की अनेकों कार्यक्रम को संचालित करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी आकांक्षी जिलों की श्रेणी में आने से तेज गति से विकास हो रहा है। उन्होंने ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार जनता की समस्याओं और मांगों की पूर्ति करने की दिशा में एक सार्थक कार्यक्रम है। साथ ही शिविर के दौरान ग्राम पंचायत औंधी की सरपंच द्वारा रखी गई मांग का त्वरित निराकरण करते हुए सांसद संतोष पांडे ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने ग्राम के देवगुड़ी स्थल पर रंगमंच निर्माण हेतु 5 लाख रुपये तथा सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही सुशासन तिहार के तहत आयोजित गतिविधियों के दौरान नवागांव ग्राम में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा निर्मित प्री.मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भवन का लोकार्पण सांसद संतोष पांडे द्वारा किया गया।
सांसद पांडे ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई वास्तविक आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर अपने गांव के विकास में सहभागी बनें।
समाधान शिविर में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व सुशासन तिहार आयोजित कर ग्रामीणों के सपने को साकार करने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि शासन प्रशासन जनता के बीच पहुंचकर उनकी अनेक समस्याओं और मांगों को सुनने के साथ ही निराकरण करने की दिशा में सार्थक कार्यवाही कर रहा है। सुशासन तिहार के अंतर्गत सभी तरह की समस्याओं का निदान एक ही मंच पर किया जा रहा है। विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से ग्रामीणजनों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीणजनों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण होने से ग्रामीणों में शासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने सुशासन कहा कि सुशासन तिहार जैसे अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन होने से एक ही मंच पर अनेक प्रकार की समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर निदान कर जनता को राहत पहुंचाया जा रहा है। केंद्र व राज्य सरकार की अनेकों योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार ग्रामीणों के लिए कारगार साबित हो रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को जनता के हितों को प्राथमिकता में रखकर कार्य करने कहा। औंधी में आयोजित समाधान शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र व सामाग्री वितरित कर लाभान्वित किया गया।
समाधान शिविर में कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने विभागीय अधिकारियों से आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसामान्य की समस्याओं और मांगों की पूर्ति की दिशा में गंभीरता से कार्यवाही करते हुए गुणात्मक निराकरण करें। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति की मौजूदगी में समाधान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोजेश शाह, जनपद अध्यक्ष मानपुर श्रीमती पुष्पा बाई मंडावी, जनपद उपाध्यक्ष मानपुर देवानंद कौशिक, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह, वनमण्डलाधिकारी दिनेश पटेल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री भारती चन्द्राकर सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित नाथ योगी, जनपद पंचायत मानपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हनीश मोहम्मद एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।