कोरबा, 16 अगस्त I महाराणा प्रताप उद्यान समिति कोरबा ने,77 वीं स्वतंत्रता दिवस पर, वरिष्ठ नागरिकों और पुलिस जवानों का सम्मान कर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया l इस अवसर पर, महाराणा प्रताप नगर कोरबा में स्थित उद्यान में,”कहर महर संगीत कला मंच कोरबा” के कलाकारों द्वारा, कराओके (ट्रेक संगीत) में देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई l कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ मां भारती के तैल्य चित्र में श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया l
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आर एस सिन्हा, वरिष्ठ नागरिक थे l विशिष्ठ अतिथि गुलहरे, वरिष्ठ समाज सेवी , राजेश कुमार दुबे, अध्यक्ष जिला असंगठित विद्युत कामगार कल्याण समिति कोरबा और मनोज रत्नपारखी वरिष्ठ समाजसेवी थे l कार्यक्रम की अध्यक्षता बी के धर सेवा निवृत अधिकारी बालको ने किया l कार्यक्रम में ट्रेक संगीत के साथ साथ डांस, क्विज, गेम शो आदि का भी दर्शकों ने आनंद लिया l
इस दौरान अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर वरिष्ठ नागरिकों जिनमें बी के धर, आर एस सिन्हा, एस के गुलहरे, श्रीमती विमला विश्वास, श्रीमती राज धर और पुलिस जवानों जिनमें आकाश शर्मा, युवराज चंद्रा और संजय रात्रे थे l साथ ही उद्यान समिति के सक्रिय सचिव नारायण साहू को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया l इन सब के अलावा कहर महर संगीत कला मंच के कलाकारों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, जिनमें उतरा लहरे, अजय शर्मा, कल्याण विश्वास,करमजीत भारद्वाज, ध्रुव सेन,श्रीमती दुर्गा जयसवाल, शामिल थे l कार्यक्रम में विशेष सहयोग भावेश यादव, उतरा लहरे, लेख राम पटेल, ओम प्रकाश महंत, का रहा l कार्यक्रम का सफ़ल संचालन करमजीत भारद्वाज ने किया l अंत में आभार प्रकट कर अजय शर्मा ने कार्यक्रम का समापन किया I
[metaslider id="347522"]