गंगदेई स्कूल मे स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया 15 अगस्त

धनेश्वर राजवाड़े,कोरबा,15 अगस्त (वेदांत समाचार) ।आज 15 अगस्त को प्राथमिक शाला गंगदेई,संकुल -बिरदा, वि. ख.-कटघोरा मे स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया l जिसमे भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, महात्मा गाँधी, तथा रानी लक्ष्मी बाई के झांकी के साथ भब्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया l जिसमे गाँव के सरपंच, पंच गण, एवं क्षेत्र के जनपद सदस्य दामोदर राठौर एवं पालक गण उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण का कार्यक्रम ग्राम पंचायत गंगदेई के सरपंच श्री संतोष कँवर द्वारा संपन्न किया गया l जिसमे पंचायत प्रतिनिधि, सचिव, पालक गणों के साथ सेवा निवृत्त फौजी गरुण सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही l तत्पश्चात बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की l एवं प्रधान पाठक के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए हमेशा सहयोग करने का आश्वाशन दिए l

समस्त कार्यक्रम प्रधानपाठक एम. के. कश्यप के मार्गदर्शन एवं स्टाफ के सदस्य श्रीमती शशि कैवर्त, रघुलाल अहीर एवं भृत्य अरुण दास के सहयोग से संपन्न हुआ l इस अवसर परश्री संतोष कँवर जी, सरपंच पत्थर सिंह ,कीर्तन दास आनंद सिंह जोहित राम ,भुवन दास, गौरीशंकर यादव राज कुमार
रामशंकर , गरुण प्रेम सिंह , बाबू सिंह , श्रीमती अरुणा चौहान, श्रीमती साधना कँवर, श्रीमती उत्तरा कँवर, श्रीमती प्रमिला बाई, श्रीमती झमायन बाई, श्रीमती रजनी चौहान, श्रीमती अरुणा यादव श्रीमती राम बाई महंत एवं पालक गणों की गरिमामयी उपस्थिति मे संपन्न हुआ l कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक एम. के. कश्यप द्वारा किया गया l