’’ मेरी माटी-मेरा देश ’’ अभियान के तहत घंटाघर से बुधवारी तक निकाली गई मिट्टी यात्रा

महापौर ने उपस्थित लोगों को दिलाई पंचप्राण की शपथ, व्ही.आई.पी.रोड में वृक्षारोपण, एस.पी.आफिस में शहीदों की शिलापलकम का पूजन व अनावरण

कोरबा 14 अगस्त 2023 I आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत ’’ मेरी माटी-मेरा देश ’’ अभियान कार्यक्रम के तहत आज नगर पालिक निगम कोरबा के द्वारा घंटाघर से महाराणा प्रताप चौक बुधवारी तक मिट्टी यात्रा निकाली गई। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने उपस्थित लोगों को पंचप्राण की शपथ दिलाई, वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा में शहीदों के नाम शिलापलकम का पूजन व अनावरण किया, साथ ही व्ही.आई.पी.रोड में वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण सम्पन्न किया गया।


भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विगत 02 वर्षो के आयोजन के समापन कार्यक्रम ’’ मेरी माटी-मेरा देश ’’ अभियान के तहत नगर पालिक निगम कोरबा के द्वारा आज 14 अगस्त 2023 को कोरबा शहर के घंटाघर स्थित मिनीमाता कन्या महाविद्यालय से महाराणा प्रताप चौक बुधवारी तक मिट्टी यात्रा का आयोजन किया गया। घंटाघर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद ने उपस्थित नागरिकांें को जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों को पंचप्राण की शपथ दिलाई।

आयोजन के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा में स्थित विजयस्तंभ में शहीदों के नाम के शिलापलकम (शिलापट्टिका) का पूजन एवं अनावरण का कार्यक्रम भी सम्पन्न किया गया। इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित जनसमुदाय के द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया। वसुधा वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत व्ही.आई.पी.रोड कोरबा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया था, उपस्थित अतिथियों, अधिकारी कर्मचारियों एवं नागरिकों ने इस मौके पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया।


उक्त विविध कार्यक्रम के दौरान निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी, पुलिस अधीक्षक उदयकिरण, सी.ई.ओ.जिला पंचायत विश्वदीप सिंह, कटघोरा ए.डी.एम दिनेश कुमार नाग, एस.डी.एम. सीमा पात्रे, संयुक्त अधिकारी सेवाराम दीवान, शिक्षा अधिकारी जी.पी.भारद्वाज, संजय अग्रवाल, एम.आई.सी. सदस्य संतोष राठौर, कांग्रेस नेता हरिश परसाई, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र जायसवाल, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, उपायुक्त पवन वर्मा सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी, विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं एवं काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।