चांद से अब थोड़ी ही दूरी पर चंद्रयान-3, ISRO को मिली कामयाबी, फिर बदला ऑर्बिट

चंद्रयान-3 जैसे-जैसे चांद के नजदीक जा रहा है देश की उम्मीद बढ़ती जा रही है. इसरो ने आज एक बार फिर यान का ऑर्बिट बदल दिया है. इसके साथ ही चंद्रयान चांद के और नजदीक पहुंच गया.

स्पेस एजेंसी ने 11.30 से 12.30 के बीच आज तीसरी बार यान का ऑर्बिट बदला है. यान चांद से अब 150×177 किलोमीटर की दूरी पर है. इसरो ने जब 9 अगस्त को ऑर्बिट बदला था तो चंद्रयान चांद से 174×1437 किलोमीटर की दूरी पर था. इसके साथ ही स्पेस एजेंसी ने ऑर्बिट में बदलाव के लिए अगली तारीख 16 अगस्त तय की है.

चंद्रयान-3 के 40 दिनों की यात्रा के बाद 23 अगस्त को चांद पर उतरने की उम्मीद है. यान को चांद के साउथ पोल पर लैंडिंग कराने का टारगेट है. अगर इसमें कामयाबी मिलती है तो भारत साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला पहला देश बन जाएगा. आज ऑर्बिट में बदलाव के बाद चंद्रयान-3 चांद की सतह के और भी करीब पहुंच गया है. आज ऑर्बिट में बदलाव के बाद यान अब चांद के गोल चक्कर लगाएगा.