Vedant Samachar

इंदौर मेट्रो के साथ दतिया और सतना के हवाई अड्डों का लोकार्पण करेंगे PM मोदी

Vedant samachar
1 Min Read

इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार के एक काबीना मंत्री ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई के अपने भोपाल दौरे के तहत इंदौर की मेट्रो रेल परियोजना और दतिया व सतना के हवाई अड्डों का लोकार्पण करेंगे। सूबे के संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया,‘‘प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर भोपाल में आयोजित महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम और महिला सम्मेलन में भाग लेंगे। वह इस दौरान दो लाख महिलाओं को संबोधित करेंगे।’’ उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान इंदौर की मेट्रो रेल परियोजना और दतिया व सतना के हवाई अड्डों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये लोकार्पण भी करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में पहले चरण के दौरान गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन क्रमांक-तीन के बीच 5.90 किलोमीटर के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले गलियारे पर मेट्रो रेल चलाई जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, इंदौर में 7,500.80 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की नींव 14 सितंबर 2019 को रखी गई थी। इसके तहत शहर में करीब 31.50 किलोमीटर लम्बा मेट्रो रेल गलियारा बनाया जाना है।

Share This Article