भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है, लेकिन विराट कोहली किसी और ही बल्लेबाज को दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज मानते हैं। हैरानी हुई, पर यह बात सच है। उन्होंने खुद इस बात को कबूल किया है। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी को तीनों फॉर्मेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बता दिया है।
दरअसल, कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की प्रशंसा की। उन्होंने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया। कोहली ने पिछले साल स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू को याद करते हुए कहा, “मेरी उनसे (बाबर) पहली बातचीत 2019 (वनडे) विश्व कप के दौरान मैनचेस्टर में मैच के बाद हुई थी।”
बाबर को आजम को बताया नंबर वन बल्लेबाज
कोहली ने आगे कहा, “मैं इमाद (वसीम) को अंडर-19 विश्व कप के बाद से जानता हूं और उन्होंने कहा कि बाबर बातचीत करना चाहता है। हम बैठे और खेल के बारे में बात की। मैंने पहले दिन से ही उनमें बहुत सम्मान और आदर देखा और इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। वह संभवतः सभी प्रारूपों में दुनिया का शीर्ष बल्लेबाज है, और यह सही भी है।” कोहली ने कहा, “वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है और मैंने उसे खेलते हुए देखना हमेशा पसंद किया है।”
एशिया कप और वर्ल्ड कप में होगा सामना
बता दें कि बाबर आजम आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर-वन बल्लेबाज हैं। वहीं, विराट कोहली इस लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं। इसके अलावा बाबर आजम टेस्ट और टी-20I रैंकिंग में टॉप-5 में हैं। वह हर फॉर्मेट में टॉप-5 में जगह बनाने वाले एक मात्र बल्लेबाज हैं। गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान 2 सितंबर को एशिया कप में भिड़ेंगे। वहीं, वनडे विश्व कप में 14 अक्टूबर को दोनों के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।
[metaslider id="347522"]