BREAKING: छत्तीसगढ़ के कोरबा,गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए

रायपुर, 13अगस्त। छत्तीसगढ़ के कोरबा,गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. झटके से अफरातफरी मच गई.

साथ ही लोग घर छोड़कर सड़कों पर आ गए. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि भूकंप का केंद्र कहां और तिव्रता कितनी थी।

वहीं, भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए। मिली जानकारी के अनुसार गौरेला पेंड्रा मरवाही के कई इलाकों में सुबह 9:09 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके अफरातफरी मच गई। हालांकि अभी इस घटना से किसी के हताहत होने से नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

कोरबा का पसान ईलाका उस वक्त दहल गया जहां यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए। अचानक जमीन के हिलने से लोगों के बीच अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई। भूकंप के चलते ईलाके के कई घरों की दीवारों पर दरारें भी पड़ गई है।

पसान के साथ ही पड़ोसी जिला जीपीएम जिले में भी लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 आंकी गई है। सुबह करीब 9 बजकर 9 मिनट पर यह भूकंप आया है। फिलहाल भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।