नासिक, 12 अगस्त I महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित त्र्यंबकेश्वर मंदिर का प्रबंधन करने वाले न्यास ने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने का अनुमान लगाते हुए पवित्र श्रावण महीने में वीआईपी दर्शन 15 सितंबर तक बंद कर दिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
श्री त्र्यंबकेश्वर देवस्थान न्यास ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘श्रावण मास के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ के मद्देनजर सभी तरह के वीआईपी दर्शन 15 सितंबर तक बंद रहेंगे। लेकिन अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों (वीआईपी) के लिए प्रोटोकॉल के संबंध में केंद्रीय स्तर, राज्य स्तर और जिला कलेक्टर द्वारा लिखित पत्राचार पर यह पाबंदी लागू नहीं होगी।
न्यास कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि इस अवधि के दौरान भक्तों के लिए 200 रुपये की कीमत पर उपलब्ध वीआईपी दर्शन की सुविधा बंद रहेगी।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]