पाकिस्तान में शहबाज शरीफ सरकार की ओर से इस्तीफा दिए जाने के बाद वहां पर शनिवार को कार्यवाहक सरकार का गठन कर दिया गया है. सरकार और विपक्षी दलों के बीच अनवारुल हक काकर के नाम पर सहमति बनने के बाद उनके नाम का ऐलान कर दिया गया. अनवारुल बलूचिस्तान के रहने वाले हैं.
इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने पिछले दिनों इस्तीफा देने वाले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के निवर्तमान नेता राजा रियाज को कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति को लेकर शनिवार तक नाम तय करने का निर्देश दिया था. इस्लामाबाद में अनवर के नाम पर दोनों नेताओं की ओर से सहमति बन गई. कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में बलूचिस्तान से ताल्लुक रखने वाले अनवारुल हक काकर के आज ही शपथ लेने की संभावना है.
कई दौर की बैठक के बाद बनी सहमति
पाक में नेशनल असेंबली के 9 अगस्त को भंग होने के बाद पीएम शहबाज शरीफ और राजा रियाज के बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री तय करने को लेकर बैठकों का कई दौर चला. शरीफ ने कल राजधानी इस्लामाबाद में कहा था कि वह और राजा रियाज 12 अगस्त (शनिवार) तक इस पद के लिए आपस में रजामंदी कर लेंगे. साथ ही शरीफ ने यह भी कहा था, “कार्यवाहक पीएम चुनने को लेकर अंतिम फैसला लेने से पहले गठबंधन साझेदारों को भी विश्वास में लिया जाएगा. मेरी शुक्रवार को रियाज से मुलाकात होनी थी, लेकिन किन्हीं वजहों से यह मुलाकात नहीं हो सकी थी.”
भंग होने के 3 दिन में तय करना था केयरटेकर PM
राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने शहबाज शरीफ और राजा रियाज को लिखी चिट्ठी में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री शरीफ की सलाह पर नेशनल असेंबली को बुधवार को भंग कर दिया था. साथ ही उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-224 ए के तहत नेशनल असेंबली भंग किए जाने के तीन दिनों के अंदर शरीफ और रियाज को मिलकर कार्यवाहक प्रधानमंत्री के पद पर किसी नेता का नाम तय करना होगा.
[metaslider id="347522"]