KORBA :रामकृष्ण गौ सेवा संस्था “की अध्यक्ष लालिमा जायसवाल ने CEO को सौंपा ज्ञापन, दो विषयों पर रखी बात

कोरबा ,12 अगस्त I लावारिश/घुमंतु गौवंशों के व्यवस्थापन के संबंध में जिला पंचायत सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें “श्री रामकृष्ण गौ सेवा संस्था “की अध्यक्ष लालिमा जायसवाल व सहसचिव दौलतराम सोनी भी शामिल हुये।


बैठक के दौरान शासन, राष्ट्रीय एवं राजकीय राज्य मार्गों में घुमंतु गौवंशों के व्यवस्थापन हेतु वन विभाग की जमीन पर शेड निर्माण व चारा पानी की वैकल्पिक व्यवस्था एवं विभिन्न क्षेत्रों में बंद पड़े कांजी हौज को पुन: स्थापित करने की सोच रही है। जिसके संचालन कार्य में गौसेवा संस्थायें योगदान कर सकती हैं। गौवंशों के सुरक्षा हेतु रेडियम बेल्ट व अन्य विकल्पों पर चर्चा की गयी। साथ ही बैठक में उपस्थित बाल्को, सीएसबी, लैंको कंपनी को रेडियम बेल्ट देने के निर्देश दिये गये।


इसी दौरान संस्था की अध्यक्ष लालिमा जायसवाल द्वारा सीईओ सर को ज्ञापन दिया गया, जिसमें दो विषयों पर बात रखी गयी है, प्रथम यह कि बाल्को क्षेत्र के नजदीक ग्राम में नवीन गौशाला बनाये जाने की प्रक्रिया में बाल्को प्रशासन से मदद एवं दूसरी माँग- बाल्को क्षेत्र में पशु औषधालय की आवश्यकता संबंधित ।

बैठक के दौरान सीईओ , जिला पंचायत कोरबा द्वारा बैठक में उपस्थित बाल्को अधिकारी को संस्था की मदद के लिये बोले गये हैं। बैठक में उप संचालक डॉक्टर एस. पी. सिंह, व अन्य सभी पशु चिकित्सक,अनुदान प्राप्त सभी गौशाला के सद्स्य, अन्य गौ सेवा संस्थान के सद्स्य,बाल्को , लैंको, सीएसबी अधिकारी उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]