Entertainment News: फिल्मों से ज्यादा अपनी वेब सीरीज के सेट पर सहज थे जिम सरभ

जिम कैमरे के सामने कलाकारों को कहानी की मांग के अनुसार अलग-अलग दौर तथा पृष्ठभूमि की भूमिकाएं निभानी पड़ती हैं। अभिनेता जिम सरभ को उनके फिल्मी सफर के शुरुआत से ही नीरजा, पद्मावत और संजू जैसी फिल्मों में अपने से अलग पृष्ठभूमि वाली भूमिकाएं निभानी पड़ी। इसी कारण उनकी पहली वेब सीरीज मेड इन हेवेन का सेट उनके लिए ज्यादा सहज था।

वह हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रदर्शित इस शो के दूसरे सीजन में एक बार फिर आदिल खन्ना की भूमिका में नजर आए हैं। दैनिक जागरण से बातचीत में जिम कहते हैं, ‘मेड इन हेवेन के पहले मैंने सिर्फ फिल्में की थी। उस समय नीरजा, राब्ता, पद्मावत और संजू फिल्मों में मेरा काम और भाषा शैली दोनों मेरी बहुत अलग थी।

नीरजा में उर्दू बोलना था, तो संजू में हकलाना था, दोनों ही मुझे बिल्कुल नहीं आते थे। ऐसे में मेड इन हेवेन के सेट पर आकर मैं सौ गुना ज्यादा सहज महसूस करता था। इस शो में मेरा पात्र 80 प्रतिशत बातें अंग्रेजी में बोलता है, जो कि मेरे लिए बहुत सहज है। दूसरी बात यह इससे पहले के मेरे ज्यादातर प्रोजेक्ट ऐतिहासिक या किसी दूसरे दौर में सेट थे। ऐसे में इस शो में वर्तमान दौर के एक सामान्य व्यक्ति की भूमिका निभाना मुझे बहुत अच्छा लगा।