लॉडेरहिल। भारतीय टीम अपने बल्लेबाजों से उम्मीद करेगी कि वे अच्छा प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और जीत से सीरीज बराबर करने में मदद करें। भारत भले ही तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत से सीरीज में बने रहने में कामयाब हुआ हो लेकिन वेस्टइंडीज अब भी सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। मेहमान टीम की बल्लेबाजी इकाई को लेकर चिंता अब भी बरकरार है।
सूर्यकुमार यादव को पिछले मैच में अपने आक्रामक रवैये में बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी सुखद था और तिलक वर्मा ने भी कुछ महत्वपूर्ण रन का योगदान किया था। लेकिन भारत की सलामी जोड़ी का लचर प्रदर्शन जारी रहा। भारत ने ईशान किशन को आराम देकर यशस्वी जायसवाल को टी-20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कराया था। लेकिन लगातार तीसरे मैच में सलामी जोड़ी फिर प्रभावित नहीं कर पाई और महज छह रन ही बना सकी। जायसवाल पहले ओवर में ही तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय का शिकार हो गए। पिछले दो मैचों में किशन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए महज पांच और फिर 16 रन बनाए जिससे मध्यक्रम पर दबाव बन गया था।
शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का चलना जरूरी
भारत इस मैच में ईशान की वापसी कराएगा या नहीं, यह देखना होगा। लेकिन टीम प्रबंधन म्मीद करेगा कि इस ‘करो या मरो’ के मैच में सलामी बल्लेबाज ज्यादा असरदार प्रदर्शन दिखाएं। यह जानते हुए कि भारत का निचला क्रम बल्लेबाजी में इतना सक्षम नहीं है तो इससे शीर्ष पर खेल रहे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बेहद जरूरी है।
भारत ने अक्षर पटेल को सातवें नंबर पर रखा है ताकि संतुलन बना रहे और वे पांच गेंदबाजों की नीति अपनाना जारी रख सकते हैं। तिलक ने जिस तरह से अपने युवा कंधों पर जिम्मेदारी उठाई, यह देखना शानदार रहा। हैदराबाद का यह बायें हाथ का बल्लेबाज 39 (22 गेंद), 51 (41 गेंद) और 49 (37 गेंद) की पारियां खेलकर अपने कॅरिअर में बड़े मंच के लिए तैयार है। सूर्यकुमार ने मुंबई इंडियंस के अपने साथी तिलक के बारे में बात करते हुए कहा, हम अब काफी लंबे समय से एक साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं। यह उसका दिन था कि परिपक्वता से बल्लेबाजी करे। वह काफी आत्मविश्वास से बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने मुझे भी बल्लेबाजी करने में मदद की।
विकेटों का शतक पूरा कर सकते हैं चहल
युजवेन्द्र चहल इस मैच में टी20 में अपने 100 विकेट पूरे कर सकते हैं। वह फिलहाल 95 विकेट के साथ इस फॉर्मेट में देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी चहल अच्छी लय में रहे हैं। हालांकि, अधिकतर मुकाबलों में उन्हें अपने चार ओवर का कोटा पूरा करने का मौका नहीं मिला। इस मैच में वह पांच विकेट लेकर अंतरारष्ट्रीय टी20 में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं।
कुलदीप फिर पड़ सकते हैं पूरन पर भारी
कुलदीप यादव ने तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए टीम में वापसी की थी और उनके प्रदर्शन से निश्चित रूप से भारत के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। वह अंगूठे में सूजन की वजह से दूसरे टी-20 अंतरराष्टीय में नहीं खेले थे। बायें हाथ के इस कलाई के स्पिनर ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन इस पूरी सीरीज में भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या रहे हैं लेकिन कुलदीप ने इस बायें हाथ के खिलाड़ी को लय में आने से पहले ही आउट कर दिया। पिछले मैच में तीनों स्पिनरों कुलदीप, अक्षर, युजवेंद्र चहल ने अच्छा प्रदर्शन किया था और भारत को सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की दरकार होगी।
पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद
मैच के शुरू में यहां की पिच बल्लेबाजों की मदद करती है लेकिन जैसे मैच आगे बढ़ता है, यह अक्सर धीमी पड़ जाती है जिसकी पुष्टि इससे होती है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 में से 11 मैचों में जीत हासिल की है। जहां तक वेस्टइंडीज की बात है तो वे 2016 के बाद भारत पर पहली शृंखला जीतने का मौका चूकना नहीं चाहेंगे और बेहतर एकजुट प्रदर्शन करने के लिए प्रयासरत होंगे।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज : रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, जानसन चार्ल्स, शाई होप, रोस्टन चेस, शिमरोन हेतमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ब्रैंडन किंग, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओशने थॉसम, ओडियन स्मिथ।
[metaslider id="347522"]