“भरोसे का सम्मेलन” : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल VVIP के जांजगीर जिले आगमन के दौरान की गई पार्किंग व्यवस्था, देखिए परिवर्तित मार्ग…


जांजगीर चांपा, 11 अगस्त । जिले में दिनांक 13.08.2023 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवम् VVIP के जाँजगीर आगमन के दौरान पार्किंग व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी आगंतुकों हेतु 10 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है –

⏩️P1. पार्किंग 01. पुलिस परेड ग्राउंड में – VIP 1 मुख्य मंच स्टेज 01 में आमंत्रित अतिथि हेतु।

⏩ P 2, पार्किंग 02 टीसीएल कॉलेज के सामने ग्राउंड में – VIP 2 स्टेज 02 में आमंत्रित अतिथि हेतु।

⏩ P 3 पार्किंग 03 पुलिस कॉलोनी के सामने ग्राउंड में – मिडिया एवमVIP 3, वीआईपी सेक्टर में आमंत्रित हेतु

⏩ P 4, पार्किंग 04 , जेल के पीछे ग्राउंड में – मिडिया एवमVIP 3, वीआईपी सेक्टर में आमंत्रित हेतु।

⏩ P 5, पार्किंग 5, जेल के बाजु ग्राउंड, पुलिस वाहन हेतु पार्किंग व्यवस्था।

⏩ P 6 , पार्किंग 6, कृषि उपज मंडी , आम जन पार्किंग में- जांजगीर, बलौदा, कोरबा, सीपत, बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहन हेतु ।

⏩ P 7, पार्किंग 7, अनु. जाति छात्रावास के बाजु गाउंड आमजन पार्किंग व्यवस्था- रायगढ़, बाराद्वार, सक्ती की ओर से आने वाली वाहन हेतु।

⏩ P 8, पार्किंग 8, क्रिकेट स्टेडियम आमजन पार्किंग
रायगढ़, बाराद्वार, सक्ती की ओर से आने वाली वाहन हेतु।

⏩ P 9, पार्किंग 9, खोखरा पानी टंकी के सामने आमजन वाहन पार्किंग व्यवस्था पामगढ़, बलौदा बाजार, रायपुर, बिलासपुर, की ओर से आने वाली वाहन हेतु।

⏩ P 10, पार्किंग 10, पुलिस कॉलोनी 2 के सामने ग्राउंड, आमजन वाहन पार्किंग व्यवस्था जांजगीर, केरा, रायगढ़, शिवरीनारायण की ओर से आने वाली वाहन हेतु।