किकबाक्सिंग खेल भारत सरकार के खेलो इंडिया कार्यक्रम में शामिल

देश के 22 राज्यों के 31 शहरो में खेलो इंडिया विमेन किकबॉक्सिंग लीग का आयोजन प्रस्तावित

प्रदेश में रायपुर एवं कोरबा जिले में खेलो इंडिया किकबाक्सिंग लीग का हो सकता है आयोजन

रायपुर, 11 अगस्त । भारत सरकार द्वारा खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने किए गए अभिनव पहल खेलो इंडिया कार्यक्रम में अब किकबाक्सिंग खेल को भी शामिल कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसियेशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदिवान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल एवं फेडरेशन के बोर्ड मैंबर्स, सभी सदस्यों के प्रयास से 2021 से किकबाक्सिंग खेल के राष्ट्रीय संघ वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन को युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता मिली।

श्री अग्रवाल द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम में किकबाक्सिंग खेल को जोड़ने हेतु लगातार पत्राचार व प्रयास किया जा रहा था। इसी तारतम्य में अगस्त प्रथम सप्ताह में खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत खेलो इंडिया वूमेन किकबाक्सिंग लीग आयोजन हेतु पत्र जारी कर दिया गया है। इन्होंने बताया कि देश के 22 राज्यों के 31 शहरो में खेलो इंडिया विमेन किकबॉक्सिंग लीग का आयोजन प्रस्तावित है,जिसमे 5000 महिला खिलाडियों के शामिल होने की योजना है। फेडरेशन द्वारा प्रस्ताव मांगे जाने पर राज्य के कोरबा एवं रायपुर जिले में लीग के आयोजन का प्रस्ताव दिया गया है। किकबाक्सिंग खेल को कार्यक्रम में शामिल होने पर छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, प्रदेश ओलंपिक एसोसियेशन के उपाध्यक्ष एवं सी ई ओ बशीर अहमद खान, कोरबा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी कोरबा दिनु पटेल, सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू, क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, रघुनाथ नायक, संतोष निर्मलकर,अमन सोनी, कुलदीप गुप्ता, सरवर एक्का, लोकेश, अमरदीप सिंह, ममता सिंह, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रेहाना फातिमा,प्रतिभा राय, पूजा पांडेय, जुनेद आलम, राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रभात साहू, अशोक साहू, मनीष बाग, रितेश साहा, रमेश साहू, अंकुश लाल यादव, लोकिता चौहान, शुभम यादव, शानू मेहराज, मोहमद आसिफ, तुलसी बरेठ, कपिल पटेल, विवेकानंद पटेल, हिमांशु यादव, तुषार सिंह, रमनदीप कौर, प्रवीण बंजारे, अमन जेनिस लकड़ा, स्वाति राजवाडे,दुर्गेश, उदय, राजकमल टोंडे, आदित्या पाल एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।