रायपुर ,10 अगस्त । नेहरू युवा केंद्र संगठन दुर्ग के मार्गदर्शन में बालोद जिला में पर्यावरण संरक्षण, जागरूकता, पोधारोपण जैसे विशेष कार्यक्रम का संरचना, रूप रेखा, तैयार करायी गई हैं। सर्वप्रथम बालोद ब्लॉक का चुनाव करके झलमला स्थापित संजय निकुंज से 170 पौधें प्राप्त किए, जिनका रोपण बुधवार को देवरभाट में तीनों राष्ट्रीय स्वयं सेवक उपासना निषाद, लिकेश्वर साहू तथा वासुदेव ने लांस नायक परमेश्वर देवहरी, पूर्व सैनिक के अगुवाई में किया गया। इस समय डॉ विजय क्षत्रिय, पूजा तथा उनके अनुयाई उपस्थित थे।
इस पौधा रोपण में मुख्यतः नीम, गुलमोहर, करंच के लगभग 75 पौधें रोपे गए। भारत सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाएं जा रहें मेरी माटी मेरा देश, पौधा तुंहार जैसे विभिन्न पर्यावरण संरक्षण मुहिम का नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा एवम खेल मंत्रायल भारत सरकार के अनुरूप संचालित किए जा रहें हैं।
[metaslider id="347522"]