CG News :न्यायिक अधिकारियों द्वारा किया गया विधिक जागरूकता शिविर

महासमुंद,10 अगस्त   छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के तत्वधान में  09 अगस्त ’’विश्व आदिवासी दिवस’’ के अवसर पर जिला न्यायालय तथा तालुका स्थित न्यायालयों न्यायाधीशगणों द्वारा आदिवासी विकास विभाग के आदिवासी छात्रावास तथा ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।  

उल्लेखनीय है कि  9 अगस्त 2023 को आयोजित विश्व अािदवासी दिवस के अवसर पर आयोजित शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन बागबहारा रोड महासमुंद में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीष (एफटीसी) महासमुन्द योगिता विनय वासनिक एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट  योगिता जांगड़े उपस्थित होकर महिलाओं एवं बालकों से संबंधित होने वाले अपराध तथा उनके अधिकारों, बाल विवाह निवारण अधिनियम, दहेज निषेध अधिनियम घरेलू हिंसा, आदिवासियों के अधिकारों एवं उनके संरक्षण आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

इसी प्रकार क्रमशः अघरिया छात्रावास सरायपाली में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीष सरायपाली शोभना कोष्टा, पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास पिथौरा में न्यायिक मजिस्ट्रेट  प्रतीक कुमार टेम्बुलकर, प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास बीटी आई रोड महासमुंद में न्यायिक मजिस्ट्रेट  अदिती ठाकुर शराफ एवं  राहुल शराफ, बसना विकासखंड के ग्राम पंचायत बिटागीपाली में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी  गिरिवर सिंह राजपूत तथा ग्राम पंचायत बागबाहरा कला में न्यायिक मजिस्ट्रेट  अविनाष टोप्पो द्वारा शिविर आयोजित कर कानून के विभिन्न विषयों से संबंधित विधिक जानकारी दी गई। इसके अलावा आरक्षी केन्द्रों में पदस्थ पैरालीगल वॉलेटिंयरों द्वारा भी ग्राम पंचायतों तथा छात्रावासों में जाकर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।