विराट कोहली विज्ञापन और सोशल मीडिया पोस्ट से कितनी कमाई करते हैं?

नईदिल्ली I भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली मैदान के अलावा ऑफ द फील्ड भी सुपरहिट हैं. दरअसल, विराट कोहली वर्ल्ड के सबसे ज्यादा कमाई कने वाले एथलीटों में शुमार हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं विराट कोहली सोशल मीडिया पोस्ट के लिए कितना चार्ज करते हैं? दरअसल, विराट कोहली के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर करोड़ों चाहने वाले हैं. इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 256 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं, फेसबुक समेत बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी विराट कोहली का जलवा है.

इंस्टाग्राम और ट्विटर से कितनी कमाई करते हैं विराट कोहली?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 8.9 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. जबकि ट्विटर पोस्ट के लिए पूर्व भारतीय कप्तान 2.5 करोड़ लेते हैं. इसके अलावा विराट कोहली 18 ब्रांड के साथ काम करते हैं और उनके एक दिन के विज्ञापन के लिए वे 7.50 करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. इस तरह विराट कोहली वर्ल्ड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की फेहरिस्त में शुमार हैं.

विराट कोहली की इनकम के क्या-क्या सोर्स हैं?

विराट कोहली का नेट वर्थ तकरीबन 1050 करोड़ रूपए है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली की अलग-अलग स्पोर्ट्स टीमें भी हैं, जिसमें फुटबॉल, टेनिस और कुश्ती की टीमें शामिल हैं. साथ ही विराट कोहली का गुरूग्राम और मुंबई में आलीशान घर है. ऐसा कहा जाता है कि विराट कोहली के गुरूग्राम स्थित घर की कीमत तकरीबन 34 करोड़ रुपए है. जबकि विराट कोहली के मुंबई स्थित आलीशान घर की कीमत तकरीबन 80 करोड़ रुपये है. ऐसा माना जाता है कि विराट कोहली भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]