अमित शाह के बयान पर CM भूपेश बघेल का पलटवार, ‘छत्तीसगढ़ में नक्सली अब सिर्फ 3 जिलों तक ही सीमित’…!

इस समय लोकसभा मानसून सत्र चल रहा है। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर कई मुद्दों पर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहा है। सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सली अब सिर्फ 3 जिलों तक ही सीमित रह गए हैं। आतंकवाद और नक्सलवाद पर अंकुश लगाने के लिए मोदी सरकार द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे है। आने वाले समय में हमारी सरकार उन तीन जिलों को भी नक्सली मुक्त कर देगी।

सीएम भूपेश बघेल ने किया पलटवार

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद देश में सिमटा है और सबसे ज्यादा नक्सलवाद छत्तीसगढ़ में ही था और अब छत्तीसगढ़ में भी सिमट गया है अब कुछ जिलों में ही रह गया है ये धीरे-धीरे खत्म होगी क्योंकि दूसरे राज्य की अपेक्षा यहां की जो भौगोलिक परिस्थिति है वो दूसरे किस्म की है इसी का लाभ नक्सली उठाते हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]