कोरबा,20 मई 2025(वेदांत समाचार)। एसईसीएल की मानिकपुर खदान में ठेका कंपनी कलिंगा के दफ्तर में घुसकर चालकों द्वारा की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में उदय पटेल, सुरेश पटेल, आलोक पटेल और विजय यादव शामिल हैं।
पुलिस ने इन आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इसके अलावा, वीडियो में जिन लोगों की हरकतें कैद हुई हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि कलिंगा कंपनी के दफ्तर में घुसकर चालकों ने जमकर हंगामा किया था और अधिकारियों को पीट-पीटकर बेहोश कर दिया था। इसके अलावा, ऑफिस के सामान में भी तोड़फोड़ की गई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।