OMG! मैसेज में हार्ट ♥️ इमोजी भेजना है जुर्म, पड़ेगा भारी…जेल के साथ देना होगा लाखों का जुर्माना

क्या आप भी किसी को मैसेज पर दिल भेजते हैं? अगर हां, तो जरा संभल जाएं क्योंकि लाल दिल को भेजने से जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। जी हां, अपने भाव जताने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला दिल इमोजी मैसेज पर सेंड करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सप्प जैसे कई ऐप्स हैं जिसके माध्यम से एक दूसरे से बात करना आसान हो सकता है।

शब्दों के अलावा यूजर्स अलग-अलग इमोजी का इस्तेमाल करके अपनी फीलिंग्स को जाहिर करते हैं, लेकिन ऐसे भी देश हैं जहां दिल का इमोजी भेजना एक जुर्म होता है और यूजर को जेल पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से देश में दिल इमोजी को मैसेज पर सेंड करना जेल पहुंचा सकता है।

इन देशों में हार्ट इमोजी भेजना है जुर्म?

किंगडम ऑफ सऊदी अरेबिया (केएसए) और कुवैत में दिल का इमोजी (Red Heart Emoji Jail) भेजना जुर्म माना जाता है। WhatsApp समेत अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर किसी लड़की को लाल दिल का इमोजी भेजना जुर्म होता है। दरअसल, सऊदी अरब और कुवैत में किसी लड़की को अगर दिल भेजा जाता है तो वो गलत काम के लिए उकसाने का अपराध माना जाता है।

दो साल की जेल और लाखों का जुर्माना

कुवैती वकील हया अल-शाल्ही के मुताबिक दिल भेजने के अपराध के दोषियों को 2 साल तक की जेल होने के साथ भारी जुर्माना भरना पड़ता है। जुर्माने के तौर पर अपराधी को 2,000 कुवैती दीनार (5,35,584 रुपये) से ज्यादा का जुर्माना देना पड़ सकता है।

सऊदी अरब में व्हाट्सएप पर रेड हार्ट इमोजी सेंड करने पर दोषी को 2 से 5 साल की जेल हो सकती है। जबकि, जुर्माने के तौर पर 100,000 सऊदी रियाल यानी 21,92,588 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है। ऐसे लोग जो बार-बार इस नियम को तोड़ते हैं तो दोषी व्यक्ति पर 300,000 सऊदी रियाल (65,77,838 रुपये) तक का जुर्माना लग सकता है। साथ ही उनको 5 साल की जेल भी हो सकती है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]