अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी, 16 अगस्‍त को होगी सुनवाई

मुरादाबाद। फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा समेत पांच आरोपितों के खिलाफ एसीएम प्रथम की कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 16 अगस्त की तारीख दी है।

क्या है पूरा मामला?

कटघर के शिवपुरी निवासी इवेंट मैनेजर प्रमोद शर्मा ने कटघर थाने में तहरीर देकर फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा व सहयोगी स्टाफ समेत पांच आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पीड़ित प्रमोद शर्मा ने आरोप लगाया था अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को एक शादी समारोह में आने के लिए 30 सितंबर 2018 को समय लिया था। लेकिन रुपये लेने के बाद भी वह कार्यक्रम में नहीं आई थी।

कोर्ट ने जारी क‍िए गैर जमानती वारंट

पीड़ित ने 22 फरवरी 2019 को कटघर थाने में तहरीर देकर आरोपित अभिनेत्री व उनके स्टाफ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले की सुनवाई अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की कोर्ट में चल रही है। अधिवक्ता पीके गोस्वामी ने बताया कि आरोपित अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, अभिषेक सिन्हा, मलिका पंजाबी और उर्मिल ठक्कर के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 16 अगस्त की तारीख दी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]