‘Hardik Pandya को लेनी होगी जिम्मेदारी, Axar Patel का हो सही इस्तेमाल’, आकाश चोपड़ा ने दी काम की सलाह

पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से पिछड़ रही है। गुयाना में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या एंड कंपनी को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। तीसरे टी-20 मैच से पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम को कई अहम सलाह दी है, जिन पर अमल करके भारत की यंगिस्तान सीरीज में वापसी कर सकती है।

हार्दिक ने रन बनाने की जिम्मेदारी

आकाश चोपड़ा ने जिओ सिनेमा के साथ बातचीत करते हुए कहा, “कप्तान हार्दिक पांड्या को भी रन बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी और इसके साथ ही उनको क्रीज पर अंत तक खड़े रहने का प्रयास करना होगा, ताकि भारतीय टीम बोर्ड पर पर्याप्त स्कोर लगाकर उसे डिफेंड कर सके।” हार्दिक का प्रदर्शन पहले दो टी-20 मुकाबले में बल्ले से कुछ खास नहीं रहा है। पहले टी-20 में हार्दिक के बल्ले से 19 रन निकले थे, तो दूसरे मैच में भारतीय कप्तान ने 24 रन का योगदान दिया था।

अक्षर का हो सही इस्तेमाल

आकाश चोपड़ा का कहना है कि कप्तान हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “बॉलिंग की बात करें तो मैं हैरान हूं कि अक्षर पटेल का ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। अगर आप एक लेफ्ट आर्म स्पिनर को खिला रहे हैं और यह सोचकर उन्हें गेंदबाजी नहीं करवा रहे हैं कि सामने बाएं हाथ का बल्लेबाज है, तो पारी की शुरुआत में आपको काइल मेयर्स मिलेंगे, उसके बाद निकोलस पूरन फिर शिमरॉन हेटमायर और फिर अकील हुसैन। ऐसे में आप उनका इस्तेमाल ही नहीं कर पाएंगे। मुझे लगता है कि अक्षर का ज्यादा बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जाना चाहिए।”

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]