Gold Silver Price Today :सोना के भाव में गिरावट, चांदी चमकी

नई दिल्ली,08 अगस्त  अगस्त महीने की शुरुआत से ही सोना-चांदी के भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।मंगलवार (8 अगस्त) को भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला।  8 अगस्त की सुबह चांदी 71 हजार के पार है, तो सोना 60 हजार के नीचे देखने को मिल रहा है राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59,490 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 71,490 रुपये किलो है। 

7 अगस्त की शाम को राष्ट्रीय स्तर पर 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59,345 रुपये थी, जबकि एक किलो चांदी मूल्य 71,925 रुपये था। इस लिहाज से सोना महंगा हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में गिरावट हुई है। बता दें कि पिछले कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी 4 अगस्त 2023 की शाम को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59,294 थी जो मंगलवार सुबह को 59,490 रुपये हो गया है. बीते 4 दिन में सोना तकरीबन 200 रुपये महंगा हो गया है।