छत्तीसगढ़ ओलंपिक में युवा, बुजुर्ग सहित महिला प्रतिभागी भी 16 खेलों में दिखा रहे हैं अपना हुनर

दंतेवाड़ा,07 अगस्त  जिले में पूरे उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक और स्थानीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। शुरुआत से युवा, बुजुर्ग सहित महिला प्रतिभागी भी उत्साह के साथ पारंपरिक खेलों में शामिल हो रहे हैं। पिछले साल की भांति इस साल भी  जिले में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, फुगड़ी, गेड़ी और रस्सी कूद के साथ पारंपरिक खेलों का आनंद लिया जा रहा हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के खिलाडि़यों को पारंपरिक खेलों से जोड़ने के लिए छत्तीसगढि़या ओलंपिक खेल की शुरुआत की है। ग्राम स्तर से लेकर सेक्टर, ब्लाक जिला, संभाग और राज्य स्तर पर खेलों का आयोजन होना है। तिथि में संशोधित करते हुए विकासखंड, नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन 18 से 23 अगस्त तक होगा। जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 4 सितंबर तक होगा। संभाग स्तर पर आयोजन 10 से 20 सितंबर तक होगा। अंत में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसका आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]