इंदिरा विहार महिला मंडल ने मनाया सावन उत्सव


कोरबा,06 अगस्त। कोरबा के टैगोर उद्यान में इंदिरा विहार महिला मण्डल द्वारा सावन उत्सव का आयोजन शाम 4 बजे से किया गया। अवसर पर सखियो द्वारा सास बहु, ननद भाभी, देवरानी जेठानी के कोमल रिश्तों पर आधारित भाव प्रणय नृत्य प्रस्तुत किये गए व सावन सुंदरी का चयन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ आमंत्रित निर्णायक आदरणीया सुधा झा व आदरणीया ममता वासन अध्यक्षा रश्मि श्रीवास द्वारा श्धेश्याम को पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया।डॉ मनीषा सिंग ने मंत्रोचारण कर किशोरी जु बांके बिहारी जी की स्तुति की।


साथ ही निर्णायक मंडल का स्वागत अध्यक्षा रश्मि श्रीवास, सचिव मुक्ता गोयल व कोषाध्यक्ष भूमिका अग्रवाल द्वारा किया गया। सावन झूला राधेकृष्णा को झूलाने के पश्चात् नृत्य संगीत मनोरंजक खेल चटपटे व्यंजन के साथ संपन्न हुवा। सावन सुंदरी प्रथम इशिता अग्रवाल व विमला अग्रवाल, द्वितीय मधु अग्रवाल व पिंकी अग्रवाल,प्रतियोगिता में रानू राठौर, मेघा कदम,रेखा अग्रवाल ने भी उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। सावन नृत्य में संजना, मोनिका, सरिता, मुक्ता ने भाग लिया। इस अवसर पर इंदिरा विहार महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती पूजा पटेल व शशि अग्रवाल जी का सम्मान अध्यक्षा रश्मि श्रीवास द्वारा किया गया। सावन सुंदरी इशिता अग्रवाल को निर्णायक सुधा झा ममता वासन व पदाधिकारी रश्मि श्रीवास,मुक्ता,भुमिका अग्रवाल द्वारा ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।


संतोष अग्रवाल जी द्वारा सहयोग दिया गया, निर्णायक मंडल के श्रीमती सुधा झा श्रीमती ममता वासन को अध्यक्षा रश्मि श्रीवास ने पुष्प गुच्छ,स्मृति चिन्ह से सम्मानित कर सफल कार्यक्रम के लिए सभी सखियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में रश्मि सरावगी, पिंकी केडिया, कुमुद राठौर, मुक्ता हेमंत अग्रवाल, मुक्ता अमित, भूमिका अग्र वाल, संजना मोनिइंदिरा विहार महिला मंडल ने मनाया । सावन उत्सव को टैगोर उद्यान में इंदिरा विहार महिला मण्डल द्वारा सावन उत्सव का आयोजन शाम 4 बजे से किया गया। अवसर पर सखियो द्वारा सास बहु, ननद भाभी, देवरानी जेठानी के कोमल रिश्तों पर आधारित भाव प्रणय नृत्य प्रस्तुत किये गए व सावन सुंदरी का चयन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ आमंत्रित निर्णायक आदरणीया सुधा झा व आदरणीया ममता वासन जी अध्यक्षा रश्मि श्रीवास द्वारा राधेश्याम को पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया।


साथ ही निर्णायक मंडल का स्वागत अध्यक्षा रश्मि श्रीवास, सचिव मुक्ता गोयल व कोषाध्यक्ष भूमिका अग्रवाल द्वारा किया गया। सावन झूला राधेकृष्णा को झूलाने के पश्चात् नृत्य संगीत मनोरंजक खेल चटपटे व्यंजन के साथ संपन्न हुवा। सावन सुंदरी प्रथम इशिता अग्रवाल व विमला अग्रवाल, द्वितीय मधु अग्रवाल व पिंकी अग्रवाल,प्रतियोगिता में रानू राठौर, मेघा कदम,रेखा अग्रवाल ने भी उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। सावन नृत्य में संजना, मोनिका, सरिता, मुक्ता ने भाग लिया। इस अवसर पर इंदिरा विहार महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती पूजा पटेल व शशि अग्रवाल जी का सम्मान अध्यक्षा रश्मि श्रीवास द्वारा किया गया। सावन सुंदरी इशिता अग्रवाल को निर्णायक सुधा झा ममता वासन व पदाधिकारी रश्मि श्रीवास,मुक्ता,भुमिका अग्रवाल द्वारा ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।


संतोष अग्रवाल जी द्वारा सहयोग दिया गया, निर्णायक मंडल के श्रीमती सुधा झा श्रीमती ममता वासन जी को अध्यक्षा रश्मि श्रीवास ने पुष्प गुच्छ,स्मृति चिन्ह से सम्मानित कर सफल कार्यक्रम के लिए सभीइंदिरा विहार महिला मंडल ने मनाया सावन उत्सव टैगोर उद्यान में इंदिरा विहार महिला मण्डल द्वारा सावन उत्सव का आयोजन शाम 4 बजे से किया गया। अवसर पर सखियो द्वारा सास बहु, ननद भाभी, देवरानी जेठानी के कोमल रिश्तों पर आधारित भाव प्रणय नृत्य प्रस्तुत किये गए व सावन सुंदरी का चयन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ आमंत्रित निर्णायक आदरणीया सुधा झा जी व आदरणीया ममता वासन जी अध्यक्षा रश्मि श्रीवास द्वारा श्री राधेश्याम जी को पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया।


साथ ही निर्णायक मंडल का स्वागत अध्यक्षा रश्मि श्रीवास, सचिव मुक्ता गोयल व कोषाध्यक्ष भूमिका अग्रवाल द्वारा किया गया। सावन झूला श्री राधेकृष्णा को झूलाने के पश्चात् नृत्य संगीत मनोरंजक खेल चटपटे व्यंजन के साथ संपन्न हुवा। सावन सुंदरी प्रथम इशिता अग्रवाल व विमला अग्रवाल, द्वितीय मधु अग्रवाल व पिंकी अग्रवाल,प्रतियोगिता में रानू राठौर, मेघा कदम,रेखा अग्रवाल ने भी उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। सावन नृत्य में संजना, मोनिका, सरिता, मुक्ता ने भाग लिया। इस अवसर पर इंदिरा विहार महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती पूजा पटेल व शशि अग्रवाल जी का सम्मान अध्यक्षा रश्मि श्रीवास द्वारा किया गया। सावन सुंदरी श्रुति अग्रवाल को निर्णायक सुधा झा ममता वासन व पदाधिकारी रश्मि श्रीवास,मुक्ता,भुमिका अग्रवाल द्वारा ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।


संतोष अग्रवाल जी द्वारा सहयोग दिया गया, निर्णायक मंडल के श्रीमती सुधा झा श्रीमती ममता वासन जी को अध्यक्षा रश्मि श्रीवास ने पुष्प गुच्छ,स्मृति चिन्ह से सम्मानित कर सफल कार्यक्रम के लिए सभी सखियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संजना, मोनिका, कुमुद, इशिका, पिंकी, मुक्ता हेमंत, मुक्ता अमित, भूमिका, मधु और महिला मंडल की सभी सखियों का अमूल्य योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]