CG Election 2023: छत्‍तीसगढ़ में चुनावी मोड में आम आदमी पार्टी, घोषणा पत्र समिति का ऐलान, आनंद प्रकाश बने अध्‍यक्ष

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र के लिए घोषणा पत्र समिति गठित कर दी है।

आनंद प्रकाश मिरी को घोषणा पत्र समिति का अध्‍यक्ष और अन्‍यतम शुक्‍ला को समिति का सचिव नियुक्‍त किया गया है। इसके अलावा समिति 19 सदस्‍यों को शामिल किया गया है। मिशन 2023 में जुटी आप पहले 90 विधानसभा के मतदाताओं से फीडबैक लेगी। इसके बाद घोषणा पत्र तैयार करेगी।

पंजाब के विधायक और छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी हरदीप मुंडिया ने रविवार को मीडिया से बातचीत में इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि हरदीप मुंडिया ने बताया कि समिति में 21 सदस्‍य होंगे। समिति के सदस्‍य प्रदेश के 90 विधानसभा के गांव से लेकर शहरों में लोगों से फीडबैक लेंगे।